मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में जगजीत कुकरेजा महामंत्री व नागेंद्र उनियाल कोषाध्यक्ष चुने गए। कुलड़ी स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर सभागार में दो पदों के लिए हुए मतदान में 867 व्यापारी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोनों पदों पर आमने सामने की टक्कर थी। महामंत्री पद पर जगजीत कुकरेजा ने भरत कुमाईं को 140 मतों से पराजित किया। जगजीत कुकरेजा को 495 व भरत कुमाईं को 355 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल ने राजेश गोयल को 207 मतों से मात दी। नागेंद्र उनियाल को 527 व राजेश गोयल को 320 मत मिले। 35 मत अवैध पाए गए। अध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।