फ्लिपकार्ट समूह ने भारत में वॉलमार्ट के थोक कारोबार को खरीद लिया

फ्लिपकार्ट समूह ने भारत में वॉलमार्ट के थोक कारोबार को खरीद लिया है और अब Flipkart Wholesale के नाम से खुद इस कारोबार में उतर गया है. कंपनी ने वॉलमार्ट इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘फ्लिपकार्ट होलसेल की लॉन्चिंग से प्रतिभाओं, मजबूत टेक्नोलॉजी आधार, वस्तु व्यापार की विशेषज्ञता और लॉ​जिस्टिक ढांचे का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा और इसे किराना कारोबारियों तथा एमएसएमई को तरक्की मिल सकेगी.’वॉलमार्ट इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जुडिथ मैकेना ने कहा, ‘यह एक बड़ा कदम है क्यों​कि वॉलमार्ट इंडिया के कैश ऐंड कैरी की विरासत और फ्लिपकार्ट के इनोवेशन की संस्कृति का मिलन हो रहा है. एक-दूसरे की ताकत और विशेषता का इस्तेमाल कर यह संयुक्त टीम नए मुकाम हासिल करेगी

गौरतलब है ​कि फ्लिपकार्ट में बड़ा हिस्सा (77 फीसदी) अमेरिका के वॉलमार्ट ग्रुप ही है. इस तरह यह कहा जाता है कि वॉलमार्ट ने अपने थोक कारोबार को अलग रखने की जगह उसे फ्लिपकार्ट से ही जोड़ दिया है.वॉलमार्ट इंडिया के द्वारा भारत में ‘बेस्ट प्राइस’ के नाम से कैश ऐंड कैरी थोक कारोबार चलाया जाता है. Flipkart इस खरीद से अपनी बिजनेस टु बिजनेस सेवा को मजबूत करना चाहती है और खुदरा किराना में भी बदलाव की तैयारी कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *