देहरादून राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला यू स्किल सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 1.40 करोड़ रुपये मंजूरी किए हैं। वहीं, दूसरा सेंटर हल्द्वानी में खोलने की योजना है। इस सेंटर में नए डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की इलाज में दक्षता बढ़ाई जाएगी।
स्वास्थ्य सचिव की ओर से शासनादेश में कहा गया कि एनआईटी व आईआईटी से सेंटर की क्षमता और ढांचे का डिजाइन स्वीकृत कराया जाएगा। केंद्र सरकार से हुए एमओयू की गाइडलाइन के आधार पर सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
केंद्रीय वित्त पोषित योजना के तहत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में यू स्किल सेंटर के लिए मंगलवार को धनराशि मंजूर करने के संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने शासनादेश जारी किया है।
इस सेंटर में नए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ को डायलिसिस, आपरेशन में छोटे-छोटे काम, इंजेक्शन लगाने, रक्त एकत्रित करने समेत इलाज की जानकारी के लिए क्लास चलेगी। इससे डॉक्टरों और कर्मचारियों के काम में दक्षता आएगी और मरीजों को इलाज की बेहतर सेवाएं मिलेंगी।