उत्तराखंड में एक अप्रैल से जंगल की आग पर काबू पाने के लिए 10 हजार ग्राम प्रहरियों की तैनाती होगी। इनमें पांच हजार महिलाएं होंगी। वन विभाग ने इनके करीब सात माह के मानदेय के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार में नए सिरे से वन महकमा संभालने के बाद पहली बार बुधवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने वन मुख्यालय की ओर रुख किया। हरक सिंह ने मंथन सभागार में अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि बजट का समय रहते पूरा उपयोग कर लिया जाए।