सर्वानंद घाट के पास हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने राष्ट्र ध्वज स्थापित किया है। विशाल राष्ट्रध्वज के खंभे की ऊंचाई 150 फीट है। प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि यह प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रध्वज है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब दिल्ली-हरिद्वार हाईवे से गुजरने वाले यात्री और श्रद्धालु गंगा व राष्ट्रध्वज का एक साथ दर्शन कर पाएंगे।
महाकुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आस्था और देशप्रेम के बेजोड़ संगम से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। मेलाधिकारी और एचआरडीए उपाध्यक्ष दीपक रावत ने महाकुंभ से पहले हरिद्वार में प्रदेश के सबसे विशाल राष्ट्रध्वज को स्थापित करने की योजना तैयार की थी। पहले राज्य अतिथि गृह डामकोठी के पास ध्वज स्थापित करने के लिए स्थान चिह्नित की गई थी। बाद में मेलाधिकारी चाहते थे देशभर से कुंभनगरी आने वाले श्रद्धालु हरकी पैड़ी और राष्ट्रध्वज का एक साथ दर्शन कर पाएं।