बेरोजगारों के लिए एक राहत की खबर है। अगले महीने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तीन भर्तियों के विज्ञापन जारी करने जा रहा है, जिससे एक हजार से अधिक पदों पर नौकरी का मौका मिलेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में एक जैसी योग्यता वाले पदों के लिए एक ही भर्ती कराने का फैसला लिया है। इसके तहत विभिन्न विभागों से अधियाचन (प्रस्ताव) मांगे गए थे। इन प्रस्तावों के आने के बाद अब भर्तियों की तैयारी की जा रही है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि अप्रैल में इन तीनों भर्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पटवारी/लेखपाल के करीब 450 पदों के लिए, प्रयोगशाला सहायक आदि के करीब 220 और मानचित्रकार आदि के करीब 400 पदों पर भर्ती के लिए एक महीने के भीतर विज्ञापन प्रकाशित कर दिए जाएंगे।
इससे ग्रेजुएशन, 12वीं पास युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इन तीनों भर्तियों के अंतिम चयन परिणाम जारी हो जाएंगे।