अगर आपके वाहन का ई-चालान हो गया है तो उसका भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट शुरू हुई है। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको आसानी से ई-चालान का पता चल सकता है।
कई बार जाने अनजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन हो जाता है । लोग बेखबर रहते हैं कि किसी ने नहीं देखा लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि परिवहन विभाग उन्हें तीसरी आंख से देख रहा है। एक गलती पर सीधे ई-चालान हो जाता है। कई बार इस ई-चालान का कोई एसएमएस भी मोबाइल पर नहीं मिलता परिवहन विभाग ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर बैठे ई-चालान जमा करने के लिए echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट शुरू की है। जिससे आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही बिना टाइम बर्बाद किए, सिर्फ कुछ तरीके अपनाकर आप ई-चालान भुगत सकते हैं।