फीस जमा न होने पर एक प्राइवेट स्कूल ने बच्चों का रिजल्ट रोक दिया। इस पर अभिभावकों ने बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से कहा जा रहा है कि पूरी फीस जमा न करने पर रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि न्यू कैंट रोड स्थित स्कूल ने प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों का रिजल्ट रोक दिया है। अभिभावकों पर तुरंत फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावक एसपी सिंह ने कहा कि ऐसे कई बच्चे हैं, जिनके अभिभावक अलग-अलग कारणों से अब तक पूरी फीस जमा नहीं करा पाए हैं। अभिभावकों ने स्कूल को जल्द फीस जमा कराने का भरोसा दिया है लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे मानने से इनकार कर दिया।