देहरादून, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, पेयजल निगम इत्यादि निर्माणाधीन कार्यो में लगी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि ये सभी विभाग अपने-अपने कार्य क्षेत्र में देख लें कि इनके विभागों द्वारा किये गए विभिन्न निर्माण कार्यों के दौरान मलबे का सही तरह से डंपिंग किया हो। यदि कहीं पर डंपिंग सही तरह से नहीं हुआ है, तो डंपिग को ठीक करें ताकि आगामी मानसूनी सीजन में मानवीय, पशुधन, फसल अथवा किसी सम्पति की हानि ना हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को भी विभिन्न क्षेत्रों में रूके हुए पानी को हटाने, फाॅगिंग करने तथा लोगों को इस सम्बन्ध में लगातार जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोंनो विभाग सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी कार्यालय परिसर सहित निर्माणधीन साईटों पर सभी स्थानों पर अवरूद्ध पानी की निकासी की जाए। उन्होंने नगर निगम को नाला गैंग और जेसीबी की संख्या बढाते हुए नालियों-नालों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।