नीलधारा चंडी टापू स्थित मीडिया सेंटर में रविवार को हरिद्वार कुंभ-मीडिया का बदलता स्वरूप-समाधान और चुनौतियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के समक्ष चुनौतियां बढ़ी हैं। इनमें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कुंभ को भव्यता देना भी है। कुंभ के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के कवरेज, लाइव कवरेज के लिए जो भी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए वह मीडिया सेंटर में दी जा रही है। मेलाधिकारी ने शाही स्नान के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज के लिए पास और कवरेज के दौरान सुविधाओं पर सुझाव मांगा। जिस पर मीडिया के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि कुंभ के कवरेज के लिए देश विदेश से आने वाले मीडिया प्रतिनिधियों का पूरा ख्याल रखना होगा। मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज में आसानी के लिए मीडिया और प्रशासनिक समिति का गठन किया जाए