देहरादून – डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने दो इस्पेक्टरो व सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया है। कोतवाली पटेलगर के प्रभारी इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी को पटेलनगर से स्थानांतरित कर डोईवाला कोतवाली प्रभारी बनाया गया उनके स्थान पर डोईवाला प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को पटेलगर का कार्यभार सौपा गया है वही महिला सब इंस्पेक्टर हिमानी चौधरी को थाना विकासनगर से चौकी हरबर्टपुर प्रभारी बनाया गया है चौकी प्रभारी हरर्बटपुर को थाना विकास नगर स्थानांतरित किया गया है