उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह से गढ़वाल जिले के रिखणीखाल विकासखंड में आज वहां के स्थानीय नागरिक जितेंद्र सिंह को बकरी चुगाने के वक्त एक भालू द्वारा झपट्टा मारने से गंभीर रूप से घायल किए जाने को देखते हुए तत्काल इस क्षेत्र में शिकारी भेजने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि आज सुबह 8 बजे रिखणीखाल के टकोली गांव के जितेंद्र सिंह जब अपनी बकरी चुराने के लिए जंगल में जा रहे थे तो करीब 8 बजे एक भालू ने उनको झपट्टा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे वह मरते-मरते बचे। उन्हें करीब 3 बजे ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा इस भालू का खतरा पहले से क्षेत्र में बना हुआ है अतः सरकार को चाहिए कि वहां तत्काल शिकारी भेजें जिससे कि इस भालू का जल्द से जल्द खात्मा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि वहां शाम को वन विभाग द्वारा पिंजरे भेजे गए हैं परंतु यह इंतजाम अभी पर्याप्त नहीं है और लोगों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर लोगों की जान की रक्षा करने की गुहार लगाई है।