दिल्ली मेट्रो फिर से पटरी पर लौट आई

आज से 49 किलोमीटर के येलो लाइन पर मेट्रो रेल चलाई जा रही है. इस रूट पर कुल 37 स्टेशन हैं, जिसमें 20 स्टेशन अंडरग्राउंड है, जबकि 17 एलवेटिड यानी की ऊंचाई पर है. इस रूट पर मेट्रो रेल सुबह सात से ग्यारह बजे तक और शाम को चार से आठ बजे तक के लिए ऑपरेशनल होगा. यानी 4 घंटे सुबह और 4 घंटे शाम.

कोरोना की वजह से 169 दिनों से बंद दिल्ली मेट्रो फिर से पटरी पर लौट आई है. सोमवार यानी सात सितंबर की सुबह दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई. हालांकि फिलहाल यह शुरुआत केवल येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर हो रही है. सुबह 7 बजे हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए मेट्रो रवाना हुई

पांच दिनों के बाद यानी 12 सितंबर से बाकी रूट पर भी सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए मेट्रो सेवा ऑपरेशनल होगी.
मेट्रो स्टेशन पर सुव्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए केवल एक या दो एंट्री और एग्जिट गेट ही खोले गए हैं.

मेट्रो में यात्रा को लेकर डीएमआरसी ने गाइडलाइन जारी की है. बेवजह मेट्रो में यात्रा ना करें. इसके अलावा यात्रा करते हुए आपस में बात नहीं करने को भी कहा गया है. सभी यात्रियों को 15-30 मिनट तक का एक्स्ट्रा टाइम लेकर यात्रा करने को कहा गया है. जिससे वो अपने गंतव्य स्थलों पर समय से पहुंच सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *