देहरादून । भाजपा ने चकराता विधानसभा सीट से प्रसिद्ध गायक कलाकार जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनाव मैदान में उतारा

देहरादून (संवाददाता)। भाजपा ने चकराता विधानसभा सीट से प्रसिद्ध गायक कलाकार जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनाव मैदान में उतारा है। रामशरण नौटियाल पूर्व में देहरादून के जिलापंचायत अध्यक्ष रहे हैं। माना जा रहा है कि वह जीत दर्ज कर सदन में प्रवेश कर सकते हैं।
हालांकि, रामशरण नौटियाल का चुनावी सफर आसान नहीं होगा। उनका सीधा मुकाबला, कांग्रेस के प्रीतम सिंह के साथ होगा। चकराता विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय नेता होने के साथ ही प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष भी हैं। उनकी गिनती सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाली नेताओं में होती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके प्रीतम सिंह की चकराता विधानसभा सीट में अच्छी पकड़ है। जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय है। बेटे जुबिन के प्रशांसकों और वोट बैंक को आकर्षित करने में जुबिन अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रामशरण नौटियाल कांग्रेस के प्रीतम सिंह को कांटे की टक्कर दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *