सऊदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (शासक) मोहम्मद बिन सलमान ने सभी मस्जिदों को अजान या अन्य मौकों पर लाउडस्पीकर धीमा करने के आदेश दिए हैं। सभी मस्जिदों से कहा गया है कि वे लाउड स्पीकर की आवाज क्षमता से एक तिहाई से कम रखें। देश के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के मार्फत जारी इस आदेश में लाउडस्पीकर पर प्रार्थना या उपदेश प्रसारित करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। यह आदेश मस्जिद के आसपास रहने वालों और कई अभिभावकों की शिकायत के बाद निकाला गया है। विभागीय मंत्री अब्दुल्लातीफ अल शेख ने कहा, ‘जो लोग नमाज या प्रार्थना करना चाहते हैं, वे इमाम की आवाज का इंतजार नहीं करेंगे।
मुस्लिमों में अजान और नमाज का वक्त तय है, ऐसे में उन्हें ऊंची आवाज में घोषणा करके बताने की जरूरत नहीं है।’ एक स्थानीय चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग सरकार के फैसले की आलोचना कर लोगों को भड़काना चाहते हैं। लेकिन वे इसमें सफल नहीं पाएंगे।’