आईएमए उत्तराखंड ने साफ किया है कि पतंजलि की कोरोनिल को एलोपैथिक अस्पतालों में इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग का हवाला दिया है, जिसके अनुसार किसी भी मरीज पर मिक्सोपैथी (दो पैथियों में उपचार) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसको लेकर आईएमए शुक्रवार को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को पत्र भेजेगा।