उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके निधन को भारतीय शास्त्रीय संगीत की अपूरणीय क्षति बताते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्तंभ पंडित जसराज के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ।’’ यहां जारी एक शोक संदेश में उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिवारजनों और प्रशंसकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की । पंडित जसराज का अमेरिका में का दौरा पड़ने से निधन हो गया।