हरिद्वार, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में स्काउट गाइड का राष्ट्रीय योग शिविर का शनिवार को स्काउट ध्वज फहराकर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, यूपी सहित 20 राज्यों के करीब 200 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
पांच दिवसीय इस शिविर के उद्घाटन सत्र के अवसर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलसचिव बलदाऊ देवांगन ने स्काउट गाइड के सेवा भावना एवं कर्तव्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मनोयोगपूर्वक शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख महेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट गाइड दिल्ली के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को स्काउट गाइड एवं योग पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण योग के उच्च प्रशिक्षित अधिकारी सहित अनेक योगाचार्यों द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी। शांतिकुंज जनपद के जिला संगठन आयुक्त मंगल गढ़वाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गायत्री साहू, महेश मुच्छाल, वंदना तिवारी, सुमन वाला, हरीश उनियाल, विवेक सुबुद्धि, सूर्यनाथ यादव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।