वसंत विहार स्थित ऋषिनगर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि ऋषिनगर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक स्वजन व्यक्ति को अस्पताल ले जा चुके थे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सौरभ पुत्र विजय कुमार निवासी ऋषि विहार सीमा द्वार वसंत विहार के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सौरभ के पिता विजय कुमार स्टेट बैंक आफ इंडिया सेवानिवृत्त हैं, जबकि सौरभ ड्राइवर का काम करता था। रविवार को सौरभ की पत्नी होली मनाने के लिए अपने मायके चली गई। दोपहर के समय सौरभ ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है, ऐसे में वह कमरे में चला गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो उसके स्वजनों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां सौरभ पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता लग सकेगा।