बदरीनाथ में विकास कार्यों को गति प्रदान करने और स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन विकसित करने के लिए श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोल इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया है। कोल इंडिया की ओर से विकास कार्यों के लिए 19 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट कार्यालय में मंगलवार को श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट (केयूसीटी) की ओर से पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से निदेशक (पी एंड आइआर) एसएन तिवारी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अनुसार, कोल इंडिया लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत राशि दी जा रही है। इस राशि का उपयोग बदरीनाथ में सड़क निर्माण कार्यों के लिए किया जाएगा।