उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का उनके गृह क्षेत्र हरिद्वार में भव्य स्वागत हुआ। कौशिक के स्वागत के लिए सड़कों पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। उत्तरी हरिद्वार के सूखी नदी से शुरू हुआ रोड शो पूरे शहर का चक्कर लगाने के बाद देवपुरा चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान शहर की सड़कों पर ट्रेफिक जाम हो गया।
60 से अधिक स्थानो पर भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और व्यापारियों ने मदन कौशिक का फूलमाला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे थे।