देहरादून, केबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश की कद्दावर एवं लोकप्रिय नेता डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन से जो रिक्तता आयी है उनकी भरपाई आसान नहीं होगी। श्री भगत ने इसे निजी क्षति बताते हुए कहा कि उनसे उनकी अक्सर हसीं मजाक होती रहती थी,लेकिन उन्होंने कभी बुरा नहीं माना और न ही डॉ हृदयेश ने। वह सदैव जन हित के मुद्दों पर मुखर होने के साथ ही समाधान की राजनीति करने वाली नेता थी। उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में उन्होंने प्रदेश हित में कई मह्त्वपूर्ण कार्य किए।उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। श्री भगत ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने की कामना की।