मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चमोली जिले में बाल विवाह का मामला सामने आने के बाद प्रदेश के सभी साइबर बाल और महिला अपराध के मामले सीधे सिविल पुलिस को सौंपे जाने के निर्देश दिए हैं। अभी ग्रामीण इलाकों में ये मामले राजस्व पुलिस को सौंपे जाते हैं
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चमोली जिले में बाल विवाह का मामला सामने आने के बाद प्रदेश के सभी साइबर, बाल और महिला अपराध के मामले सीधे सिविल पुलिस को सौंपे जाने के निर्देश दिए हैं। अभी ग्रामीण इलाकों में ये मामले राजस्व पुलिस को सौंपे जाते हैं। मुख्यमंत्री ने महिलाओं और नाबालिगों के साथ हुए अपराधों पर की जाने वाली कार्यवाही की निगरानी को अपर सचिव स्तर के अधिकारी की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चमोली में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए शासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने प्रदेश में ह्यूमन ट्रेफिकिंग के मामलों को पूरी तरह से रोकने के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।