बैरिकेड के साथ ही आने-जाने वालों पर गहन निगरानी भी रखी जा रही थी

यूजर ने पूछा- वीकेंड कफ्र्यू के दौरान खेल सकते हैं क्रिकेट? दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखी थी। बैरिकेड के साथ ही आने-जाने वालों पर गहन निगरानी भी रखी जा रही थी। दिल्ली पुलिस की सख्ती का असर भी देखने को मिला। वीकेंड कफ्र्यू के दौरान ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहे।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए वीकेंड कफ्र्यू लगाया गया था। दिल्ली पुलिस लगातार वीकेंड कफ्र्यू के दौरान बेवजह बाहर आने जाने वालों पर सख्ती दिखाती रही। घर से बाहर निकलने वालों पर भी चालान किया गया। साथ ही साथ सरकार और पुलिस की ओर से लोगों से यह भी अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा वे अपने घर में रहे। अति आवश्यकता की ही स्थिति में वह घर से बाहर निकले। दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखी थी। बैरिकेड के साथ ही आने-जाने वालों पर गहन निगरानी भी रखी जा रही थी। दिल्ली पुलिस की सख्ती का असर भी देखने को मिला। वीकेंड कफ्र्यू के दौरान ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहे। इन सब के बीच ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को लेकर तरह-तरह के सवाल किए गए। एक यूजर ने तो यह तक पूछ लिया कि क्या लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्रिकेट खेला जा सकता है? इसी सवाल को लेकर दिल्ली पुलिस ने मजेदार तरीके से जवाब दिया है। दिल्ली पुलिस ने सीधा जवाब देने की बजाय क्रिकेट की भाषा को ही अपनाना ज्यादा बेहतर समझा। क्रिकेट खेलने वाले सवाल पर दिल्ली पुलिस ने अपने जवाब में लिखा कि यह तो एक मूर्खतापूर्ण बात है, सर। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में लिखा कि यह अधिक सुरक्षित रहने का समय है। साथ ही दिल्ली पुलिस कैचिंग में अच्छी है। कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस वक्त आउटडोर क्रिकेट खेलना एक रिस्की काम है और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।आपको बता दें कि शुक्रवार रात 10रू00 बजे से सोमवार सुबह 5रू00 बजे तक दिल्ली में वीकेंड कफ्र्यू लगाया गया था। इस दौरान ट्विटर हैंडल पर दिल्ली पुलिस से कई सवाल किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *