उत्तराऽंड पुलिस भर्ती जल्द शुरू कराने की मांग करते हुए बेरोजगार युवाओं ने गांध्ी पार्क के समक्ष ध्रना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बेरोजगारों ने राज्य और केंद्र सरकार के ऽिलापफ नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द भर्ती शुरू नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में प्रदेशभर से जुटे बेरोजगार युवा गांध्ी पार्क के गेट पर एकत्रा हुए। यहां युवाओं ने सरकार के ऽिलापफ नारेबाजी कर अपना विरोध् व्यत्तफ किया। प्रदर्शनकारी युवा यहां से पुलिस मुख्यालय तक जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसको लेकर युवाओं और पुलिसकर्मियों के बीच ध्क्का-मुक्की भी हुई। इसपर पुलिस अध्ीक्षक नगर श्वेता चैबे मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाया। इससे पहले राम कंडवाल ने कहा कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी हो और आयु सीमा में छूट मिले। उन्होंने भर्ती अध्ीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कराए जाने पर भी विरोध् जताया। कंडवाल ने कहा कि युवा पुलिस भर्ती को लेकर तीन आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग का संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार मांग पूरी नहीं हुई तो देहरादून की सड़कों पर वृहद आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।