दिल्ली वासियों को वायु प्रदूषण के साथ-साथ अब जल प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है. यमुना नदी में अमोनिया के स्तर में बढ़ोतरी हुई. जिसकी वजह से 2 दिन से दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाई रोक दी गई है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन शनिवार देर शाम तक दिल्लीवालों को राहत मिल सकती है. ये कहना है आम आदमी पार्टी के नेता (AAP) और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा का राघव चड्ढा शनिवार को सोनिया विहार वाटर प्लांट में वाटर सप्लाई का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यमुना का पानी जो हरियाणा की तरफ से डिस्चार्ज होता है उसमें अमोनिया का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया था जिसके चलते भागीरथी और सोनिया विहार प्लांट बन्द करना पड़ा जिसकी कपैसिटी 250 mgd है.
इसकी वज से उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में पानी समस्या पैदा हुई. उन्होंने बताया कि हरियाणा से बातचीत करके हमने अमोनिया का लेवल कम करवाया जिससे अब 70% पर ये प्लांट काम कर रहे है.जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली, हरियाणा और यूपी पर पानी की सप्लाई के लिए निर्भर है. ऐसे में हरियाणा द्वारा यदि इंडस्ट्रियल वेस्ट या दूसरी प्रदूषित चीज़े डाली जाएंगी या आ जाएंगी तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभवित होगा ही.