देहरादून के निकट झाझरा में उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ का किया गया लोकार्पण

देहरादून के निकट झाझरा में विकसित उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ का मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने लोकार्पण किया। नेचर एजुकेशन सेंटर(प्रकृति शिक्ष केंद्र) के रूप में विकसित इस सिटी फारेस्ट में उत्तराखंड के विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतुओं और प्राकृतिक दृश्यों को प्रतिकृतियों के माध्यम से दिखाया गया है और उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से यह सिटी फारेस्ट आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि झाझरा में वन विभाग द्वारा प्रकृति से छेड़छाड़ किये बिना तैयार इस सिटी फॉरेस्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें केवल प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया गया है। उन्होंने ‘आनन्द वन’ में राज्य सरकार की संस्कृति ग्राम की परिकल्पना की झलक भी लोगों को दिखाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि यहां उत्तराखंड की संस्कृति, शिल्प, देवस्थानों एवं परम्पराओं के बारे में भी लोगों को जानकारी मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिटी पार्क पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सिटी फॉरेस्ट पर एक लघु फिल्म बनाने के निर्देश भी दिए। प्रकृति और मानव के बीच संतुलन बनाए रखने को सबकी जिम्मेदारी बताते हुए रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कोसी एवं रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। वन मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि हल्द्वानी और ऋषिकेश में भी थीम बेस्ड सिटी पार्क बनाये जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *