मंगलवार को पलटन बाजार में फुटवियर के शोरूम का एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस दुकान के अलावा आसपास की तीन और दुकानों को सील कर दिया है।
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए तमाम लोग चिह्नित किए जा रहे हैं। हालाकि पिछले दो-तीन दिन में कितने लोग खरीदारी के लिए दुकान में आए, उनकी पहचान करना प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती है। अन्य व्यापारियों ने प्रशासन से माग की है कि पलटन बाजार, धामावाला व आसपास से सटे मार्केट में वृहद स्तर पर सैंपलिंग की जाए। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार युवक की उम्र 28 साल है। वह थराली, चमोली का रहने वाला है। यहां वह अकेला किराये के कमरे में रहता है। उसे बीते कुछ दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थीे। जांच के लिए वह दून अस्पताल गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया था।