प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। देश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद पीएम मोदी कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं, लेकिन सीमा पर चल रहे चीन के साथ तनाव की वजह से पीएम मोदी का यह संबोधन काफी महत्वपू्र्ण माना जा रहा है।
गलवान घाटी में 15 जून की रात दोनों पड़ोसी देशों के बीच हिंसक टकराव के बाद से ही सीमा पर तनातनी बनी हुई है। भारत सरकार ने सोमवार शाम को चीन की 59 ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब भारत में इन ऐप्स को कोई डाउनलोड नहीं कर सकेगा। इन ऐप्स में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत कई करोड़ों यूजर्स वाली ऐप्स शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के संबोधन से पहले माना जा रहा है कि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनपर पीएम देश की जनता के सामने बात कर सकते हैं। यहां जानें, वे मुद्दे जिनपर पीएम मोदी के आज देश को संबोधित करने की उम्मीद है.