अक्षय कुमार ने सर्वाइल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के शो Man Vs Wild में शिरकत की. इस शो पर अक्षय ने कई खतरों का सामना किया और साथ ही अपने परिवार, करियर और जिंदगी के बारे में भी बातें कीं. बेयर ग्रिल्स के साथ इस एडवेंचर की शुरुआत अक्षय कुमार ने एक ट्रक से छलांग लगाकर की. दोनों को नदी के पास जाना था, जिसके लिए अक्षय ने पेड़ पर चढ़कर रास्ता ढूंढा बेयर ग्रिल्स ने अक्षय कुमार को रस्सी से अपना हर्नेस खुद बनाना सिखाया, इसके बाद मिलिट्री स्टाइल में रस्सी की मदद से किसी भी ऊंचाई वाली जगह पर कैसे चढ़ा जाए, ये सिखाया. अक्षय कुमार ने पेड़ पर चढ़ाई की. इसके बाद वे नदी के पास पहुंचे. नदी के मगरमच्छों से भरे होने के कारण दोनों ने रस्सी की मदद से उसे पार किया. और तो और हाथी के गोबर के पानी से बनी चाय भी पी.