लाखों की अखरोट बरामद, ,
रुद्रपुर, संवाददाता। झनकईया पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे लाखों रुपये के अखरोट पुलिस और ,स,सबी की टीम ने बरामद कर ,क तस्कर को Ûिरफ्तार किया है। बरामद माल को कस्टम विभाÛ के सुपुर्द किया Ûया है। पुलिस के मुताबिक ‘ाुक्रवार की सुबह झनकईया पुलिस ,वं ,स,सबी की टीम के संयुक्त अभियान के तहत नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे लाखों के अखरोट बरामद कि,। टीम ने ,क तस्कर को भी Ûिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अखरोट 33 कट्टेे कुल 8 कुंतल 25 किलो बरामद किये। जिसकी कीमत लÛभÛ तीन लाख बताई जा रही है। अखरोट दो मोटरसाइकिलों में लाया जा रहा है। मौके से ,क अभियुक्त को Ûिरफ्तार किया है जबकि दूसरा फरार हो Ûया। बरामद माल को आव‘यक कार्रवाई के बाद कस्टम विभाÛ के सुपुर्द किया Ûया है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।