कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और घर पर ही उन्होंने ख़ुद को सेल्फ़-क्वारंटीन कर लिया है.
बीएमसी के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर विश्वास मोटे ने बताया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का सीटी स्कैन हुआ है जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं दिखाई दी है जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा है.
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बताया कि बीएमसी को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां समेत घर के बाकी सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं और उन्होंने लोगों का प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद किया.
अभिषेक बच्चन ने अगला ट्वीट किया कि वो और उनके पिता अमिताभ बच्चन डॉक्टरों की अगली सलाह तक अस्पताल में रहेंगे.