सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम निर्माण के लिए पूर्व में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति को निरस्त कर दिया है। अब नई समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत करेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इस समिति में उपाध्यक्ष की भूमिका में रहेंगे।
प्रदेश सरकार उत्तराखंड के वीर शहीद सैनिकों की याद में पुरकुल में सैन्यधाम का निर्माण कर रही है। इसके निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 22 फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी। इस समिति में अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण, सचिव वित्त, जिलाधिकारी देहरादून, अपर सचिव सैनिक कल्याण, प्रबंध निदेशक उपनल और प्रबंध निदेशक ब्रिडकुल को सदस्य बनाया गया था। इसमें मुख्यमंत्री के सैन्य सलाहकार को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था।