होली में घर जाने वालों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में ट्रेनें चलेंगी। इससे पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। इन ट्रेनों में मुख्य रूप से आनंद विहार से वाराणसी, जोगबनी, लखनऊ, पटना, कामाख्या समेत कई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली, गोरखपुर, वैष्णो देवी के लिए व निजामुद्दीन स्टेशन से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी