दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज को-क्रिएशन प्रतियोगिता टीवीएस एन.टी.ओ.आर.क्यु 125 कॉल ऑफ डिजाइन के दूसरे सीजन के

दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज को-क्रिएशन प्रतियोगिता टीवीएस एन.टी.ओ.आर.क्यु 125 कॉल ऑफ डिजाइन के दूसरे सीजन के विजेताओं की घोषणा की है। स्कूल ऑफ डिजाइन, यूपीईएस (देहरादून) से आयूष बीजलवन को सुपर एन.टी.ओ.आर.क्यु के रेंडिशन के लिए विजेता घोषित किया गया है। उन्हें एक टीवीएस एन.टी.ओ.आर.क्यु 125 और रु 30,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
स्ट्रेट स्कूल ऑफ डिजाइन (बैंगलुरू) के अभिषेक चेल्लापंडियान को पहला रनर-अप घोषित किया गया, जबकि एमआईटी इन्सटीट्यूट ऑफ डिजाइन (पुणे) के अर्श रियाज मेकनोजियो को दुसरा रनर-अप घोषित किया गया। भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर टीवीएस एन.टी.ओ.आर.क्यु 125 एक मजबूत कम्युनिटी बना चुका है- जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ता और ऑटो प्रशंसक शामिल हैं। 2019 में, ब्राण्ड ने ‘बातचीत के दायरे से बाहर जाकर ‘कनेक्शन स्थापित करते हुए ‘कम्युनिटी एंगेजमेन्ट का फैसला लिया, जिसने ‘को-क्रिएशन’ के मार्ग प्रशस्त किए टीवीएस एन.टी.ओ.आर.क्यु 125 कॉल ऑफ डिजाइन प्रतियोगिता के पहले सीजन से हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, देश भर के प्रतिष्ठित डिजाइन संस्थानों से 400 से अधिक छात्रों और ऑटोमोबाइल प्रेमियों ने इसमें हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *