युवक की हत्या का खुलासा, महिला सहित चार गिरफ्तार

हरिद्वार, युवक की हत्या कर उसका शव ड्रम में छिपाये जाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीती 2 दिसम्बर को भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत चाँद कॉलोनी में किराये के मकान में लोहे की टंकी में मिले अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की तो मकान मालिक द्वारा बताया गया कि मैने किरायेदारो का सत्यापन नही किया था और मुझे किरायेदारो के नाम पते के बारे में भी कोई जानकारी नही है। मृतक की जेब से एनटीएल कम्पनी का एक कागज मिला था जिस आधार पर पुलिस द्वारा कम्पनी के कर्मचारियों से मृतक की शिनाख्त कराने पर ज्ञात हुआ कि मृतक नितिन भण्डारी पुत्र ओम प्रकाश भण्डारी है। शिनाख्त के आधार पर मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी ली गई तथा उक्त सम्बन्ध में विनोद प्रकाश भण्डारी पुत्र जितेंद्र सिंह भण्डारी निवासी ग्राम चौडिख पौड़ी गढ़वाल की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद जयपुर ग्रेटर नोयडा, बुलन्द शहर व गाजियाबाद में अलगकृअलग शहरो में ठहरे हुए है। वहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपियों द्वारा हत्या के बाद शव छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर बाजार से अनाज की बड़ी टंकी खरीदकर लाया गया था, तथा आरोपियोें द्वारा मकान खाली कर अपना सामान महिन्द्रा पिकअप से लेकर बुलन्द शहर लेे जाया गया। पुलिस द्वारा जब महिन्द्रा पिकअप चालक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसकी महिन्द्रा पिकअप दो लड़को ने अपना घर का सामान बुलन्द शहर ले जाने के लिए बुक करायी थी जो कि बुलेट मोटर साईकिल में आये थे। जिसका नम्बर यूके 17एस 4986 है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बुलट मोटर साईकिल के नम्बर से नाम पता तस्दीक किया गया। जिसके बाद पुलिस ने बीती रात घटना में संलिप्त आरोपी गुलशन बेगम पत्नी जफर, विधि विवादित किशोर को बुलन्दशह से नियमानुसार पकड़ा गया। जिनकी निशांदेही पर मृतक का गेस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर साईकिल बरामद की गयी। तथा घटना के अन्य आरोपियों आजाद पुत्र जफर व नौशाद पुत्र जफर निवासी बुलन्दशहर को नोयडा से दबोचा गया। जिनके पास से मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *