दिल्ली से सटे गाजियाबाद के तुलसी निकेतन में एकतरफा प्यार में पागल एक सनकी प्रेमी ने एक युवती की चाकू से गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपी युवक उस युवती की कहीं और शादी तय होने से नाराज था।
साहिबाबाद की तुलसी निकेतन कॉलोनी में बुधवार रात एकतरफा प्रेम में पागल एक युवक ने युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले का विरोध करने पर आरोपी युवक ने युवती की मां को धक्का देकर गिरा दिया। हत्या करने के बाद युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ चाकू लहराता हुआ पैदल ही भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास तक नहीं किया। आनन-फानन में युवती को घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तुलसी निकेतन में रहने वाले बलदेव सिंह की 19 वर्षीय पुत्री नैना कौर की 22 जून को इंदौर में शादी होनी थी। 20 जून को परिजनों को ट्रेन से इंदौर रवाना होना था। बुधवार रात करीब 8 बजे युवती अपनी मां नीलम कौर और पिता के साथ कॉलोनी में ही खरीदारी करने निकली थी।
वापसी में पिता थोड़ा आगे निकल गए, जबकि युवती और उसकी मां एक फास्ट फूड की दुकान पर चिली पोटेटो खरीदने के लिए रुक गईं। इसी बीच तीन युवक वहां घूमते हुए आए और एक युवक ने युवती को खींचकर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले को समझते ही मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिर दिया।
युवती को करीब 10 बार चाकू मारने के बाद आरोपी अपने दोनों अन्य साथियों के साथ चाकू लहराता हुआ पैदल ही दिल्ली-वजीराबाद रोड की तरफ फरार हो गया।