हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना इलाके में कल रात बरोदा थाना के अंतर्गत गांव बुटाना पुलिस चौकी में कार्यरत दो पुलिस कर्मचारियों की चौकी से थोड़ी गोली मार कर हत्या कर दी गई ।
मंगलवार सुबह वारदात का पता चलते ही एएसपी उदय सिंह मीणा सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने चारों तरफ थानों में सूचना दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुटाना पुलिस चौकी में कार्यरत एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को लगभग 12 बजे चौकी से गश्त के लिए निकले थे। अज्ञात बदमाशों ने दोनों पुलिस कर्मचारियों की चौकी से करीब 500 मीटर दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले।
घटना सूचना मिलते ही एएसपी उदय सिंह मीणा, एसएचओ थाना बरोदा सहित विभिन्न थानों व क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।