देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल ने राजाजी राष्ट्रीय पार्क के आउटसोर्स वन कर्मियों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आंदोलन को अपना समर्थन पत्र भी सौंपा। गौरतलब है कि पिछले 8 माह से वेतन न मिलने और तथा ईएसआई का पैसा जमा ना होने को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी आंदोलनरत हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने मोहंड चिल्लावाली रेल ऑफिस में आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि इन कर्मचारियों को पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिला है। इसके साथ ही पहले की दो आउटसोर्स एजेंसियों ने इनके खाते से पीएफ तथा ईएसआई के मद में कटौती तो की लेकिन पीएफ में जमा नहीं किया और काम छोड़ कर चली गई, इससे इन कर्मचारियों में आक्रोश है। केंद्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि इन कर्मचारियों को आउटसोर्स के बजाय उपनल से समायोजित करने के लिए यूकेडी अपने स्तर से पैरवी करेगा।
यूकेडी जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने सरकार से मांग की कि पीएफ के मद में कर्मचारियों से काटी गई धनराशि का गबन किए जाने पर आउटसोर्स एजेंसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलन पर उतारू होगा। आंदोलनरत आउटसोर्स वन कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, उपाध्यक्ष उत्तरा बहुगुणा, जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, संजीव भट्ट, मीना थपलियाल, प्रमोद डोभाल ,राजेंद्र गुसांई, राजेश्वरी रावत, पंकज पोखरियाल, मंजू रावत, रचना थपलियाल, अनदीप नेगी, आदि यूकेडी कार्यकर्ता शामिल थे।