यूपी के मेरठ में कताई मिल कश्यप कॉलोनी निवासी महिला को अवैध संबंधों के चलते पति ने अपने साले के साथ मिलकर पीटा फिर गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस टीम ने पूछताछ की और बाद में हत्यारोपी जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति ने पत्नी को बदचलन बताया और कहा कि वह पड़ोस के युवक के साथ रहती थी, इसलिए मार डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल रूप से सिखेड़ा निवासी मुस्तकीम का निकाह लोनी निवासी शबाना खातून के साथ हुआ था। वर्तमान में पत्नी के साथ मुस्तकीम परतापुर में कताई मिल स्थित कश्यप कॉलोनी में रह रहा था। मुस्तकीम का साला मुजाहिद भी यहीं कताई मिल के पास ताराप्रसाद के फार्म हाउस में रहकर खेती कर रहा था।
शबाना का कॉलोनी में ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब एक माह पूर्व मुस्तकीम ने विरोध किया था और इसी बात को लेकर पंचायत हुई थी। इसके बाद कुछ दिनों तक दोनों का संपर्क नहीं रहा। शनिवार देररात को मुस्तकीम ने दोबारा मकान की छत पर शबाना को युवक के साथ पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद मुस्तकीम ने अपने साले मुजाहिद को भी मौके पर बुला लिया। मुस्तकीम ने सारी बातें मुजाहिद को बताई। इसके बाद जीजा साले ने मिलकर गुस्से में शबाना को जमकर पीटा और गला दबाकर मार डाला।