महामारी जनित आर्थिक गतिविधियों में आए ठहराव में इतनी तेजी से गति आएगी, शायद इसकी उम्मीद नहीं की गई थी। आगामी वित्त वर्ष में 11 प्रतिशत विकास की जो उम्मीद जताई जा रही है, वह पूरी हो सकती है। इस वर्ष की चौथी तिमाही के परिणाम अच्छे होने के आसार हैं। पिछली तिमाही में कृषि की आशातीत पैदावार, ऑटो एवं कुछ और औद्योगिक पदार्थो की मांग में वृद्धि निर्माण क्षेत्र का तेजी से विकास और सेवाओं की बढ़ती मांग, खुदरा और थोक कीमतों के सूचकांक में गिरावट अच्छे संकेत है। सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा दिए गए राहत पैकेजों का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।