दून में समय से पहले ही गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बिजली कटौती और पानी की आपूर्ति बाधित होने की चिंता सताने लगी है। डिमांड के अनुसार पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने को जल संस्थान भी तैयारियों में जुट गया है। इस बार बिजली जाने पर भी पेयजल आपूर्ति सुचारू रहे, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। कुछ नलकूपों पर लगे जनरेटरों को दुरुस्त कर दिया गया है। कुछ जनरेटर किराये पर लिए जा रहे हैं। यही नहीं, क्षतिग्रस्त लाइनों को तत्काल दुरुस्त करने को भी अतिरिक्त टीम लगाई जा रही है।
गर्मियां आते ही दून के अधिकांश इलाकों में पेयजल का संकट पैदा हो जाता है। हर बार तमाम इंतजामों के बावजूद जल संस्थान को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ता है। बीते वर्ष कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण पेयजल आपूर्ति काफी हद तक सुचारू रही, लेकिन अब काफी हद तक हालात सामान्य हैं और गर्मी ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए भी प्रतीत हो रहा है कि इस बार भीषण गर्मी पड़ सकती है। जल संस्थान के अनुसार, शहर के करीब 32 बड़े नलकूपों पर जनरेटर लगे हैं। जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं 30 से अधिक जनरेटर किराये पर लेने की तैयारी है।