इस दिवाली जीते अपनों का दिल बिकानो गिफ्ट्स हैम्पर्स के साथ -बिकानो ने पेश की गिफ्ट पैक की बड़ी रेंज

हल्दवानी, दो साल लॉकडाउन लगने के कारण लोग धूमधाम से दिवाली का त्यौहार नहीं मना सके। इसलिए इस साल चूँकि लॉकडाउन की कोई बंदिश नही है तो ऐसे में इस मौके को खास बनाने के लिए भारत के पसंदीदा स्नैक और पैकेज्ड फूड मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड श्बिकानोश् गिफ्ट पैक की व्यापक रेंज लांच की है। इस बार जो गिफ्ट पैक लांच किये जा रहे हैं उसमे 175 रुपये से 799 रुपये तक के गिफ्ट पैक होंगे ताकि हर कोई इन गिफ्ट पैक को खरीद सके। इन गिफ्ट पैक में नमकीन, मिठाई, कुकीज़, ड्राई फ्रूट्स हैं। बिकानो ने फेस्टिव सीजन से 400 करोड़ रूपये बिक्री का लक्ष्य रखा है।
दिवाली गिफ्ट पैक लांच के मौके पर बिकानो बीकानेरवाला फ़ूड प्रा लि के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने कहा, ष्इस साल सही मायने में दिवाली का त्यौहार मनाया जायेगा क्योंकि इस बार कोविड की वजह से कोई बंदिश नहीं होगी। इसलिए बिकानो ने त्यौहार को बेहद खास बनाने और लोगों को एक दूसरे को गिफ्ट देने के ढेर सारे विकल्प पेश किये हैं। अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्व गिफ्ट पैक प्रदान करने की दिशा में हमने इस त्यौहार के सीजन में 400 करोड़ रूपये की बिक्री का भी लक्ष्य रखा है। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहकों को इन गिफ्ट हैम्पर्स से दिवाली को मनाने और अपनों संग  यादगार बनाने में काफी मजा आयेगा।
बिकानो के सेल्स हेड संजीव वाधवा ने नए गिफ्ट पैक लांच पर कहा, दिवाली खुशियों और उल्लास का त्यौहार होता है। हर दिवाली पर बिकानो ग्राहकों के लिए कई सारे गिफ्ट हैम्पर्स के विकल्प लांच करता है। गिफ्ट हैम्पर्स का अनूठा कलेक्शन हमारे उपभोक्ताओं को अपने प्रियजनों के लिए शानदार गिफ्ट खरीदने में मदद करता है। हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बड़े पैमाने पर संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से ग्राहकों की संख्या बढ़ती हुई देख रहे हैं। इसलिए हम भविष्य में अपनी बिक्री में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं।
श्री वाधवा ने आगे कहा, ष्भारतीय मिठाइयों का संगठित बाजार लगभग 5,000 करोड़ रूपये है। वहीँ अगर असंगठित बाजार की बात की जाए तो यह 30,000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है गिफ्ट पैक का बाजार अब बढ़ रहा है। ग्राहकों की लाइफ स्टाइल बदल रही है, कोविड के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ रही है इसलिए लोग ज़्यादातर अब उन उत्पादों का सेवन कर रहे हैं जो पैक्ड है और जिनकी क्वालिटी बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *