अलवर के रामगढ़ में बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसके पिता की हुई हत्या, उठी न्याय की मांग

राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ में बालिका से दुष्कर्म के बाद उसके पिता की आरोपियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राजनीति गर्मा गई है।

भाजपा नेताओं ने समाज विशेष के आरोपीयों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। भाजपा आलाकमान ने इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित की इसके बाद भजपा के सांसद रामचरण बोहरा, जसकोर मीणा, बालकनाथ, और विधायक निर्मल कुमावत , ज्ञानदेव आहूजा सहित कई भाजपा नेताओं के कमेटी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

जयपुर शहर के लोकसभा सदस्य रामचरण बोहरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दिया है और हालात ऐसे हो गए हैं कि अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महिलाओं से जुड़े अपराध अपहरण एवं दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई। गौ तस्करी सहित कई तरीके के अपराध बढ़ रहे हैं जिससे आमजन में विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर लड़की को न्याय पहले ही मिल जाता तो लड़की के पिता की हत्या नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *