हल्द्वानी। हल्द्वानी स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूनियर बालक वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन चंपावत, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते।
पहला मैच चमोली और चंपावत के बीच खेला गया। चंपावत की तरफ से एकमात्र गोल अंकित ने किया और टीम को विजय दिला दी। दूसरा मैच पौड़ी व मुनस्यारी के बीच खेला गया। एक गोल से पीछे होने के बाद पौड़ी के खिलाड़ियों ने लगातार तीन गोल कर मैच 3-1 से जीत लिया। तीसरा मैच यूएस नगर व टिहरी के बीच खेला गया। इसमें यूएस नगर के खिलाड़ी छाए रहे। विवेक, करन व रोहित ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 3-0 से जीत दिलायी। चौथा मैच उत्तरकाशी व चमोली के बीच ड्रा रहा। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व उत्तराखंड फुटबाल संघ के सचिव आरिफ अली ने मैच का शुभारंभ किया