50 अधिक पुलिस वालों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पुलिस वालों को ब्लैकमेल कर उनसे रुपये ऐंठता था। यह गिरोह दिल्ली, पलवल, सोहना व रोहतक में करीब 50 वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने इस संबध में दिल्ली के तीन युवकों को गिरफ्तार कर क्वारंटाइन कर दिया है।

जांच अधिकारी हरपाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में दिल्ली पीरागढ़ी निवासी सलमान, जीशान और मोहम्मद शाकिर शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी कहीं भी अपनी गाड़ी से कोई दुर्घटना कर देते थे। इसके बाद मौके पर ही पुलिस के सामने एक दूसरे पक्ष से समझौता कर लेते थे। मामला सुझलझने व स्वेच्छा से पुलिसकर्मियों को चाय-पानी के नाम पर कुछ रुपये देते थे और उसका वीडियो भी बना लेते थे। इसके बाद पुलिसकर्मियों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठते थे।

हाल ही में पलवल में ऐसा मामला सामने आया था, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को 500 रुपये देकर उनका वीडियो बना लिया था और बाद में उनसे तीन लाख रुपये मांगे थे। पुलिस कर्मियों को ब्लैकमेल करने की बात अधिकारियों के संज्ञान में लाई गई। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दिल्ली के रहने वाले तीनों बदमाशों को धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *