उत्तराखंड में अधिकतम तापमान के नए कीर्तिमान के बाद मौसम ने करवट बदली। बदरीनाथ-केदारनाथ समेत चार धामों की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में झमाझम बारिश हुई, इससे पहाड़ों पर फिर से कंपकंपी छूटने लगी। मैदानों में तेज हवाओं के बीच हल्की बौछारें जरूर पड़ीं, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। पहाड़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि व हल्की बर्फबारी हो सकती है।