आरएसएस ने नियुक्तियों को लेकर वायरल हो रही फेक सूची पर कड़ा ऐतराज जताया -सीएम व डीजीपी से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की

देहरादून, सोशल मीडिया पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक के रिश्तेदारों की विभिन्न विभागों में नियुक्तियों को लेकर वायरल हो रही फेक सूची पर संघ ने कड़ा एतराज जताया है। संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इसकी उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है।
पिछले एक दिन से संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर के रिश्तेदारों की विभिन्न महकमों में नियुक्तियों को लेकर सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो रही है। संघ ने इसे पूरी तरह से फेक करार दिया है। शनिवार अपराह्न संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कैंप आफिस में सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जानबूझकर बदनाम करने के लिए फेक सूची सोशल मीडिया में वायरल कराई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। सीएम धामी ने तत्काल पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को फोन कर इस मामले के जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए। इसके बाद संघ पदाधिकारियों ने डीजीपी से भी मुलाकात की और फेक वायरल सूची के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रांत व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र मित्तल, सह प्रांत व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल, सह प्रचारक संजय, जिला संघ चालक राजेंद्र रमोला के साथ ही सुरेंद्र चैहान, आनंद रावत, बलदेव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *