सीएम धामी के विजन से उत्तराखंड विकास की ओर तेजी से अग्रसरः तरूण विजय

ऋषिकेश, ऋषिनगरी में सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर सीएम को बधाई दी और उनकी दीर्घायु की कामना की। शुक्रवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में कार्यक्रम हुआ। इस का शुभारंभ पूर्व सांसद तरुण विजय ने किया।
तरुण विजय ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के विजन से उत्तराखंड विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। उनके दिशानिर्देशों से निर्मित संकल्पों ने प्रदेशवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। सामाजिक सेवा और प्रदेश के विकास पर काम, नागरिक सत्यापन अभियान, वृद्ध, दिव्यांग तथा अन्य सामाजिक पेंशनों में 200 रुपये की बढ़ोतरी करना, सरल भू-कानून, ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी-5जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराना, पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय 500 रुपये करना जैसे जनोपयोगी कार्य मुख्मयंत्री धामी की पहचान बन गए हैं। कार्यक्रम संयोजक मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि एक कुशल राजनेता के तौर पर जो छाप मुख्यमंत्री धामी ने छोड़ी है, वह अविश्वसनीय है। वह जनता से किये सभी वादों को पूर्ण करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर सेवानिवृत्त सूबेदार कुंवर सिंह रावत, संदीप गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, ज्योति सजवान, रविंद्र राणा, संदीप शास्त्री, चेतन शर्मा, विवेक गोस्वामी, पंकज शर्मा, पंकज गुप्ता, रमेश अरोड़ा, यशवंत रावत, प्रमोद शर्मा, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, कमलेश जैन, अनीता रेना, कमला गुनसोला, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी भट्ट, अशर्फी राणावत, रेखा सजवान, किरन त्यागी, मंजू बलोधी, चरनजीत काचू, राजाराम शर्मा, संजय कुमार, विजय बिष्ट, राजीव गुप्ता, ममता नेगी, हेमलता चैहान, दुर्गा देवी, देवेश्वरी लेखवार, अक्षय खैरावाल, प्रकांत कुमार, दीनदयाल राजभर, पवन शर्मा, रोमा सहगल, जौनी लांबा, प्रिंस गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गम्भीर मेवाड़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *