दून में बने खादी हाट से प्रदेश की महिलाओं के हुनर को पहचान मिलेगी। साथ ही महिलाओं की ओर से बनाए विभिन्न उत्पादों को आसानी से बाजार भी मिलेगा। ये बातें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने राजपुर रोड पर खादी हाट का शुभारंभ करते हुई कहीं।
उत्तराखंड बैम्बो बोर्ड, ग्राम्य श्री, उत्तराखंड सिल्क फेडरेशन और उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के सहयोग खादी हाट को स्थापित किया गया है। इसमें महिलाओं द्वारा बांस से बनाई गई कुर्सी, टेबल, झंडे, पूजा की सामग्री, पेन स्टैंड आदि उत्पाद बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराने का काम किया गया है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। सरकार की ओर से भी इस तरह के कार्यों में हर संभव मदद की जा रही है। वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पादनों को बेचने के लिए बाजार की तलाश नहीं करनी पड़ेगी।